एंकर - जिले के एक लव महाविद्यालय में विद्यालय के छात्रों द्वारा 15 वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद द्वारा किया गया जिसमें कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

वीओ - एकलव्य महाविद्यालय के 15 वी वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यालय छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कोच के रूप में हमीद भाई प्रधानाध्यापक बीपी अपने निर्देशन में 100 मीटर की दौड़ चक्का फेंक 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ तथा अन्य खेलों का आयोजन किया गया जिस पर 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान को प्राप्त करने वाले छात्र दीपक गौड़ और बालिकाओं में खुशबू प्रथम आई इसी तरह अन्य खेलों में भी प्रतियोगिता के माध्यम से भरी ता श्रेणी में प्रथम धोती तृतीय स्थान पाने वाले विद्यालय के छात्रों का हौसला अफजाई प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया विद्यालय प्रबंधक विशंभर निषाद द्वारा बताया गया कि विगत हर वर्षों की भात इस वर्ष भी बच्चों का खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यालय में संस्थापक छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वस्था को देखते हुए यह कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है जिसमें बालक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर भविष्य में आने वाली आगे जीवन की चुनौतियों का आसानी से सामना कर सके और स्वस्थ रूप से जीवन जी सकें। इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य मात्र यही है कि छात्रों को स्वलंबी  बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय स्टाफ डॉक्टर कृष्ण पाल मुख्य व्यवस्थापकवेद प्रकाश गुप्तामहेश कुमारदिनेशअनीताप्रियंका वर्मा,प्रिमका श्रीवास्तवसी.एल. मौर्यडॉक्टर ओम प्रकाशजानवी मिश्राअलख राम ,जगत नारायण सभी लोग उपस्थित रहे । 

बाईट - विशंभर प्रसाद निषाद (राज्यसभा सांसद)
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours