एंकर - आगरा में दिन-दहाड़े युवती को जिन्दा जलाने के बाद अब पुलिस में सक्रीयता देखने को मिल रही है । आज सीओ सिटी व एंटी रोमिओ दस्ते ने शहर के स्कूल, कालेज व महाविद्द्यालयों के बाहर अभियान चलाकर लड़कों से पूछताछ की, साथ ही स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से भी बातचीत की । एंटी रोमिओ दल ने स्कूल-कालेज के पास टहल रहे व खड़े युवकों से पूछताछ की व कई को हिदायत देकर छोड़ा । सीओ सिटी ने कहा की हमारा ये अभी हमेसा चलता रहता है और आगे में लगातार जारी रहेगा । 

वीओ - आज बाँदा शहर में सीओ सिटी अगुवाही एंटी रोमिओ सेल की टीम ने स्कूल, कालेज व महाविद्यालो पर अभियान चलते हुए कई मनचलो को पकड़ा व चेतवानी देकर छोड़ दिया । एंटी रोमिओ टीम ने स्कूल कालेज के बाहर खड़े होकर मनचलो को रोककर पूछताछ की व छात्राओं से भी बातचीत कर उनकी समस्याओ को जाना । बतादे की बाँदा शहर में काफी समय से एंटी रोमिओ टीम सक्रीय है और नए एसपी के कार्यभार संभालने के बाद इस टीम में और भी तेजीआ गयी है जो की लगातार मनचलो पर कार्यवाही करती है । इस अभियान के बारे में सीओ सिटी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की एंटी रोमिओ की टीम का जो गठन हुआ है वो पूरे जिले को कवर कर रहा है । आज बाँदा में एंटी रोमिओ दल ने शहर के स्कूल व डिग्री कालेजों के बाहर इस अभियान को चलाया है, साथ ही शहर के बाहर के कालेजों में भी हम गए जहा छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओ को जाना है व मनचलो को भी रोककर पूछताछ की है । बताया की छात्राओं  समस्याओ को बताया है जिनका हम जल्द निस्तारण करेंगे । बताया की हमारी एंटी रोमिओ टीम पूरी तरह सक्रीय रहती है बाजार, मंडी, स्कूल व कालेज के आसपास चलता है और इस टीम का असर भी देखने को मिला है की मनचलो का जमावड़ा काम हुआ है और छेड़खानी जैसे मामलो में कमी आई है ।       

बाइट - राघवेंद्र प्रताप सिंह (सीओ सिटी, बाँदा)
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours