बाँदा से ब्रजेशअवस्थी (संजय) की रिपोर्ट
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाँदा के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी को चित्रकूट धाम मण्डल का मांडलिक मंत्री बनाये जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर ब्लॉक इकाई तिन्दवारी के अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव और उनकी कार्यसमिति द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । मौके पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित मांडलिक मंत्री ने कहा कि आप सभी के स्नेह और हमारी एकता का ही प्रतिफल है कि आज मुझे प्रदेश नेतृत्व द्वारा बृहद पैमाने पर शिक्षकों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है । संघ पुरानी पेंशन , कैशलेश चिकित्सा लाभ ,चयन वेतनमान , पदोन्नति जैसी शिक्षक समस्याओं के प्रति गम्भीर है और शीघ्र ही इन मांगों के लिए व्यापक आंदोलन किया जाएगा । मौके पर टीचर सोसायटी अध्यक्ष प्रजीत सिंह व तिन्दवारी अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव के साथ बैजनाथ,अवधेश तिवारी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, रामसूफल,इन्द्रजीत,अम्बिका,धीरेंद्र,रामबाबू,निकहत,पूजा,वीरेंद्र,मुकुल,मनोज,म्यान सिंह,शेष,मुन्ना,मातादीन,नसीम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे ।
रिपोर्टर :-ब्रजेश अवस्थी (संजय)
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाँदा के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी को चित्रकूट धाम मण्डल का मांडलिक मंत्री बनाये जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर ब्लॉक इकाई तिन्दवारी के अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव और उनकी कार्यसमिति द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । मौके पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित मांडलिक मंत्री ने कहा कि आप सभी के स्नेह और हमारी एकता का ही प्रतिफल है कि आज मुझे प्रदेश नेतृत्व द्वारा बृहद पैमाने पर शिक्षकों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है । संघ पुरानी पेंशन , कैशलेश चिकित्सा लाभ ,चयन वेतनमान , पदोन्नति जैसी शिक्षक समस्याओं के प्रति गम्भीर है और शीघ्र ही इन मांगों के लिए व्यापक आंदोलन किया जाएगा । मौके पर टीचर सोसायटी अध्यक्ष प्रजीत सिंह व तिन्दवारी अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव के साथ बैजनाथ,अवधेश तिवारी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, रामसूफल,इन्द्रजीत,अम्बिका,धीरेंद्र,रामबाबू,निकहत,पूजा,वीरेंद्र,मुकुल,मनोज,म्यान सिंह,शेष,मुन्ना,मातादीन,नसीम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे ।
रिपोर्टर :-ब्रजेश अवस्थी (संजय)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours