SLUG - "JILE ME MAFIYAGIRI HAAVI"       

एंकर - बाँदा जिले में शहर से सटी दुरेडी खदान में मशीनों के जरिए कराए जा रहे नाजायज बालू खनन को रोकने के लिए भले हीशासन और  प्रशासन ना आया हो पर ओवर लोड  ट्रेक्टर से हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए पुलिस ने रास्ता खुदवाया था ..मगर यहाँ के खनन माफियाओ को पुलिस का कोई भी खौफ नहीं..अभी हाल में ही बालू से लदे एक ट्रेक्टर उक्त रस्ते पर  पलट गया था जिसमे 3 लोग घायल हो गए थे..इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने वहा का रास्ता खुदवा दिया था..मगर उसी रस्ते को अवैध खनन करने वालो की बिना किसी की परमिशन के फिर से रातो रात रस्ते को समतल कर आवागमन बहाल कर दिया..लेकिन आसचर्य की बात है की खनन माफियाओ में पुलिस प्रशासन के प्रति खुली चुनावती देने का आशय क्या है । 

 

वीओ - आप को हाल में ही जिले के कर्बला मार्ग पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध बालू को लेकर दरियादिली दिखाई गई थी जोकि अवैध बालू परिवहन करते हुए दुरेडी से निकलते कर्बला मार्ग पर ट्रैक्टर आए दिन किसी न किसी हादसे को अंजाम देते, जिस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा कर्बला मार्ग को ट्रैक्टर परिवहन रोक के लिए बीच रोड को कटवाया गया था। लेकिन यह कार गुजारी सिर्फ चंद दिनों में 3 दिन के लिए ही सिमट के रह गई और बीती रात को बालू माफियाओं द्वारा उस रास्ते को पुरवा कर सारी रात ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू का परिवहन करते रहे.. कारण यह आश्चर्य कर देने वाली बात है.. कि इस असाहशिक किए गये अप्रशासनिक कार्य को अंजाम दिया गया तो... किसके सह पर दिया गया जो प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours