ASSIGNMENT DESK,


स्लग ---- महिला  सिपाही  नीतू शुक्ला को न्याय दिलाने के लिए छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की लगाई गुहार


PLACE - BANDA
REPORT -  DEVANAND SINGH                                       DATE - 10/09/2018


एंकर   बांदा: महिला सिपाही नीतू शुक्ला की मौत के मामले को लेकर अब लोगों ने सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है. रविवार देर शाम छात्रों ने सिपाही नीतू शुक्ला को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला और शहर के अशोक लाट तिराहे पर नीतू शुक्ला को श्रद्धांजलि दी.इससे पहले छात्रों ने शहर के महाराणा प्रताप चौक से पैदल मार्च निकाला और नीतू शुक्ला को न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी करते हुए अशोक लाट पहुंचे. छात्रों ने बताया कि बांदा के कमासिन थाने में तैनात नीतू शुक्ला जो कौशांबी जिले की रहने वाली थीं, उनकी संदिग्ध मौत हुई थी. नीतू के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. इसमें चार सिपाहियों से उत्पीड़न करने की बात सामने आ रही है.छात्रों ने कहा कि घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. अब भी सभी आरोपी फरार हैं. छात्रों ने कहा कि जानकारी मिली है कि मामले को लेकर पुलिस को पूरी जानकारी है कि घटना में किस-किस का हाथ है. इसके बावजूद नीतू शुक्ला को न्याय नहीं मिल पा रहा है. छात्रों ने चेतावनी दी कि नीतू शुक्ला को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए वरना छात्र आगे और प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वे सीबीआई जांच की मांग करेंगे.



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours