बाँदा तिंदवारी
क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस मनाया गया।
क्षेत्र के 15 गाँवो में नोडल अधिकारियों के संरक्षण में मध्यप्रदेश के मंडला में हो रहे कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण भी सुनाया गया। नोडल अधिकारियों में एडीओ पंचायत रामकुमार वर्मा ने बेंदा में , व प्रदीप सिंह राणा ने दोहतरा में , सचिवों में दिनेश यादव जौहरपुर में , अर्जुन सिंह ने धौसड में , विनोद कुमार झा ने तेरहीमाफ़ी में , नईम अहमद ने साड़ी में , ललित कुमार ने छापर में , आनन्द कुमार ने वासिलपुर में , वीरेन्द्र कुमार ने पदारथपुर में अंकित कुमार ने सिंघौली में संतोष कुमार ने चिल्ला में छेदीलाल ने माटा में व श्रीमती पुष्पाप्रियदर्शिनी ने गरौती गांव में रह कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का प्रसारण सुनवाए।
प्रचार प्रसार ज्यादा न होने व किसानों के खेत में फसल की कटाई व कतराई के चलते ज्यादा लोग एकत्र नही हो पाये । गिने चुने लोग ही प्रसारण सुन पाये ।
एडीओ पंचायत रामकुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस मनाया गया, ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनाने के बाद पेयजल समस्या सहित अन्य समस्याओं के निराकरण पर विचार किया गया।
उधर बेंदाघाट में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस मनाने के बाद ग्राम प्रधान हेमलता सिंह की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे पेयजल समस्या के साथ साथ पेंशन योजना, समूहों के रजिस्टरों का मूल्यांकन व मार्गदर्शन आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याए रखी। बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता निषाद , मतगंजन सिंह,नकुल सिंह और मंजू, सुधा ,सरोज आदि महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर :-ब्रजेश अवस्थी (संजय)
क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस मनाया गया।
क्षेत्र के 15 गाँवो में नोडल अधिकारियों के संरक्षण में मध्यप्रदेश के मंडला में हो रहे कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण भी सुनाया गया। नोडल अधिकारियों में एडीओ पंचायत रामकुमार वर्मा ने बेंदा में , व प्रदीप सिंह राणा ने दोहतरा में , सचिवों में दिनेश यादव जौहरपुर में , अर्जुन सिंह ने धौसड में , विनोद कुमार झा ने तेरहीमाफ़ी में , नईम अहमद ने साड़ी में , ललित कुमार ने छापर में , आनन्द कुमार ने वासिलपुर में , वीरेन्द्र कुमार ने पदारथपुर में अंकित कुमार ने सिंघौली में संतोष कुमार ने चिल्ला में छेदीलाल ने माटा में व श्रीमती पुष्पाप्रियदर्शिनी ने गरौती गांव में रह कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का प्रसारण सुनवाए।
प्रचार प्रसार ज्यादा न होने व किसानों के खेत में फसल की कटाई व कतराई के चलते ज्यादा लोग एकत्र नही हो पाये । गिने चुने लोग ही प्रसारण सुन पाये ।
एडीओ पंचायत रामकुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस मनाया गया, ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनाने के बाद पेयजल समस्या सहित अन्य समस्याओं के निराकरण पर विचार किया गया।
उधर बेंदाघाट में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस मनाने के बाद ग्राम प्रधान हेमलता सिंह की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे पेयजल समस्या के साथ साथ पेंशन योजना, समूहों के रजिस्टरों का मूल्यांकन व मार्गदर्शन आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याए रखी। बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता निषाद , मतगंजन सिंह,नकुल सिंह और मंजू, सुधा ,सरोज आदि महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर :-ब्रजेश अवस्थी (संजय)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours