जल निगम कर्मचारियों ने की हड़ताल ,बांदा कार्यालयों में लगा रहा ताला
विधायक के खिलाफ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन।
तिंद्वारी
विधायक ने अधिकारी को पहनाई थी नोटों की माला ।
Banda--जल निगम कर्मचारियों ने कर्मचारी संघ और अन्य संघटनों के साथ मिलकर कर तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापती के खिलाफ मोर्चा खोला ,और आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । जिसमें संघ ने उचित कार्रवाई की मांग की है कर्मचारियों का कहना है कि विधायक ने अनुशासनहीन व्यवहार किया है।
आपको बता दें कि विगत दिन विधायक ने जल आपूर्ति समस्या पर संबंधित जल निगम के अधिकारियों से कई बार इस समस्या को बताया लेकिन समस्या का समाधान ना होने पर जल निगम के अधिकारी MC श्रीवास्तव को नोटों की माला पहनाई थी । और कई कर्यालयों में कर्मचारी उपस्थित नही थे जो ड्यूटी के प्रति निष्ठावान ना होते हुए ड्यूटी पीरियड में कार्यालय से अनुपस्थित रहे जिससे नाराज होकर विधायक ने कार्यालय में ताला जड़ा था।
विधायक के उसी कार्यशैली से आक्रोशित जल निगम के अधीक्षण अभियंता एवं जल निगम कर्मचारी एकजुट होकर के चित्रकूट धाम आयुक्त एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र
सौंपा।
Riport---devanand singh bnada
Post A Comment:
0 comments so far,add yours