बाँदा तिंदवारी

गुरुवार रात आयी तेज आंधी से कस्बे के पपरेन्दा रोड स्थित 33/11 के वी सब - स्टेशन  में शाम तक सन्नाटा पसरा रहा। बाँदा से आने वाली 33 के वी  सप्लाई के तार पचनेही, बरगहनी व मुंगुस गांव के पास  जगह जगह टूट गये, इसके अलावा तिंदवारी, जौहरपुर, सिंहपुर व विश्व बैंक आदि  फीडरों के तारों में पेड़ टूट कर गिर गए। जेई मोहित चंदेल सहित तिंदवारी सब स्टेशन का पूरा स्टाफ़ पूरा दिन पेडों को हटाने व बिजली के  तारों को जोड़ने में लगा रहा। शाम तक आपूर्ति नही शुरू हो पाई।
जेई मोहित सिंह चंदेल ने बताया कि 33 केवी के साथ साथ छोटी लाइन के तार भी जगह जगह टूट हैं, युद्ध स्तर पर काम चालू है देर  शाम तक आपूर्ति शुरू होने की संभावना है।
रिपोर्टर :-ब्रजेश अवस्थी (संजय)
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours