नशामुक्त बाँदा   खुशहाल बाँदा

भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा आज संत तुलसी पब्लिक स्कूल व सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल और भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल  बाँदा में नशामुक्ति हस्तारक्षर अभियान चलाया गया,जहाँ प्रिंसिपल ही नही पूरे स्टाफ ,युवा,बच्चे भी इस अभियान में भाग लिया और कहा नशे का व्यापार समाज से बन्द होना चाहिए ,क्योकि नशा पतन का मूल कारण है।जिला अध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा ने बच्चों को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और बच्चों से कहा कि आप भी अपने आस पड़ोस के दोस्तो परिवार के सदस्यों को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करे।
इस अभियान में पंकज शिवहरे जी , राजेन्द्र कुमार श्रीवास ,सर्वेश यादव आदि  संगठन के कार्यकर्ता   समल्लित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours