ब्रेकिंग बाँदा--- शौचालय के निर्माण को लेकर भटक रहे  लाभार्थी                                                               


वीओ -तिंदवारी बाँदा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ शौचालय निर्माण की गति को जिम्मेदार हाकिम ही पलीता लगा रहे हैं जिससे शौचालय निर्माण को लेकर गांव गरीब का भरोसा उठ रहा है शौचालय निर्माण के बाद भी भुगतान के लिए आधा सैकड़ा से ज्यादा लाभार्थी हाकिम प्रधान के घर चक्कर काटने को विवश हो गए हैं पैसा नहीं आया कहकर टरका दिया जाता है विकासखंड तिन्दवारी के गांव माटा में स्वच्छ शौचालय योजना को लेकर तकरीबन 95 लोगों ने सप्लायर से उधार लेकर इज्जत घर का निर्माण करा लिया जिनमें से 30 लोगों को शौचालय निर्माण की धनराशि मिल गई 65 शौचालय लाभार्थियों को आज तक एक धेला नहीं मिला गांव के शिवप्रताप बद्री मानसिंह अनिल मोहन राम प्रकाश गुड़िया रामनरेश उर्मिला विशाल कमलेश रामकिशोर ज्ञानू ने बताया कि प्रधान सचिव के कहने पर पहले शौचालय बनवा लो पैसा खाते में भेज दिया जाएगा शौचालय निर्माण के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा प्रधान कहते हैं कि खाता में पैसा नहीं आया जब आएगा तो भुगतान हो जाएगा लाभार्थियों ने शौचालय का भुगतान कराने की पुरजोर मांग की है क्या कहते हैं प्रधान सुमेरा यादव स्वच्छ शौचालय योजना को लेकर ग्राम पंचायत में पंचानवे शौचालयों का निर्माण हुआ फीडिगं भी करा दी तीन बार डिमांड भेजा जवाब मिलता है भेज दिया जाएगा पैसा खाता में आने पर लाभार्थियों का भुगतान होगा ओडीएफ होने से वंचित रह गया गांव शौचालय निर्माण की धनराशि   भुगतान ना होने के चलते की दिशा में बढ़ रहे गांव माटा के लाभार्थियों में योजना को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई लोग शौचालय निर्माण से कतराने लगे ग्रामीण कहते हैं उनका भी यही हाल होगा रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी (संजय) तिन्दवारी
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours