बाँदा उत्तर प्रदेश से ब्रजेश अवस्थी (संजय) की रिपोर्ट


 बाँदा तिंदवारी

क्षेत्र के भिड़ौरा गांव में रविवार रात 1 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से दो परिवारों के सात घरों मे लगी आग से  लगभग आठ लाख की संपत्ति ख़ाक।

 दमकल की गाड़ी में बड़ा पाइप  न होने से शोपीस बनकर खड़ी रही । ग्रामीणों ने विरोध किया  तो वापस लौट गयी ।

आग बुझाने में अरविंद झुलसा, माँ प्रेमा  भी आग बुझाने में गिरने से  हुई घायल पीएचसी में भर्ती

घर के सभी सदस्य सो रहे थे घर के बाहर
-------------




क्षेत्र के भिड़ौरा गांव में रविवार की देर रात बुल्लारे पुत्र मइयादीन व उसके पांचों पुत्रों  अरविंद, दिनेश, राजाभैया , विक्रम , सुनील कुमार , सहित पड़ोसी आशीष, जिंतेंद्र पुत्रगण संता के घरों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई,  घर के सभी सदस्य बिजली न होने के चलते घर के बाहर सोये हुए थे , बुल्लारे की पत्नी  प्रेमा  ने आग के लपटों के आहट सुन जग गयी, देखा तो आग की लपटें  चारो तरफ उठ रही थीं शोर मचाया तो घर के लोग जग गए , पडोसी भी शोर सुनकर  पानी बुझाने के लिए पानी के बर्तन बाल्टी, डिब्बे आदि लेकर दौड़ पड़े, प्रधान सुमेरा वर्मा ने फायर ब्रिगेड व तिंदवारी पुलिस को फ़ोन से सूचना दी, फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची पर उसमें पाइप छोटा होने के चलते शोपीस बनी खड़ी रही, गाड़ी के साथ गए कर्मचारी भी कोई मदद नही की ।  ग्रामीणों ने कोई मदद न मिलता देख विरोध किया तो कर्मचारी  फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर  वापस लौट गए  ,  कड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों को आग पर काबू मिली।आग बुझाने के दौरान अरविंद भी झुलस गया , अरविंद की मां प्रेमा देवी भी आग बुझाते समय  गिर गई उसके पैर व हाथ में चोट आई , दोनों को ग्राम प्रधान सुमेरा वर्मा ने पीएचसी में भर्ती कराया।
रिपोर्ट :-ब्रजेश अवस्थी ( संजय) बाँदा तिन्दवारी



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours