स्लग-- बस पलटी, दो दर्जन घायल एक की मौत /arman khan /fatehpur /mob -8176002900
एंकर--
फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार के बक्सर रोड में बारातियो से
भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में सवार 60 लोग घायल हो गए, घटना की
सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस के बाहर निकाल 108
एम्बुलेंस से डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ एक दर्जन बारातियो
की हालत नाजुक बानी हुई हैं, वहीँ दूल्हे की पिता की दर्दनाक मौत हो गई...
वी.ओ--
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार बक्सर रोड में कन्नौज से बनारस जा रही
बारातियो से भरी बस अनियत्रित होकर पलट गई, बस में सवार 60 लोग घायल हो गए
जिन्हे 108 एम्बुलेंस से डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ एक
की रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीँ घायलों ने बताया की कन्नौज जनपद
से बनारस के लिए दो बराते एक ही बस में जा रही थी तभी बस चालक शार्ट कट
रास्ते से निकलने के लिए बक्सर के उन्नाव रोड में ले गया जहाँ बस अनियत्रित
होकर पलट गई, जिसमे दूल्हे के पिता की मौके पर ही मौत हो गई, बस चालक शराब
के नशे में था जिस कारण यह हादसा हुआ, वहीँ चिकित्सक ने बताया की हॉस्पिटल
में 25 लोग आये है जिनमे से 20 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनमे 8 की हालत
नाजुक बनी हुई हैं जिनका इलाज चल रहा हैं, एक की मौत हो गई है, यह सभी लोग
कन्नौज जनपद से बनारस के लिए बस से जा रहे थे...
Post A Comment:
0 comments so far,add yours