रक व पिकअप लोडर भिड़ंत में दो हुए घायल तिन्दवारी बाँदा
फतेहपुर मार्ग में माटा गांव के पास ट्रक पिकअप में आमने-सामने हुई भिड़ंत में पिकअप ट्रक की ठोकर से सड़क पटरी पर पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया पिकअप चालक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भेजा गया है आज फतेहपुर से मुर्गा लेकर छतरपुर की ओर जा पिकअप लोडर चालक सोनू 32 निवासी छतरपुर ,खलासी यशपाल निवासी मुड़वारा छतरपुर ने बताया की उनके पिकअप गाड़ी का पहिया अचानक पंचर हो गया जिसके चलते कबरई से गिट्टी लेकर फतेहपुर जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई जिससे पिकअप चालक सोनू खलासी यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थाना एस आई  कौशलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है ट्रक चालक कपिल कुमार निवासी अजमतपुर फतेहपुर हादसा होते ही मौके से भाग निकला।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी तिंदवरी


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours