बालू भरे ट्रको से अवैध वसूली और ओवर लोड ट्रको को रोकने मे नाकाम भूरागढ़ की पूरी पुलिस चौकी को पुलिस अधीक्षक शालिनी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
इस सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हूए बताया कि भुरागढ़ क्षेत्र से मध्य प्रदेश की सीमा जुडी है। जहाँ से बालू खनन करके रात मे बडी़ संख्या मे ओवर लोड़ ट्रको के गुजरने की सूचना पर कल मटौंध थाना और भूरागढ़ क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड ट्रको की चेकिंग के बाद 23 ट्रक सीज किये गए थे। इससे यह साबित होता है कि यहाँ से गुजर रहे ओवर लोड ट्रक पुलिस की कृपा से ही गुजर रहे थे। इन्हे कई बार निदेर्शित किया गया कि समय पर चेकिंग करे। खनिज विभाग व राजस्व विभाग से मिलकर इन्हे रोकने मे किसी तरह की कोताही न बरते फिर भी चैकी इंचार्ज ने इस ओर ध्यान नही दिया। इसी वजह से जाँच के बाद पूरे चैकी के स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया।
इस सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हूए बताया कि भुरागढ़ क्षेत्र से मध्य प्रदेश की सीमा जुडी है। जहाँ से बालू खनन करके रात मे बडी़ संख्या मे ओवर लोड़ ट्रको के गुजरने की सूचना पर कल मटौंध थाना और भूरागढ़ क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड ट्रको की चेकिंग के बाद 23 ट्रक सीज किये गए थे। इससे यह साबित होता है कि यहाँ से गुजर रहे ओवर लोड ट्रक पुलिस की कृपा से ही गुजर रहे थे। इन्हे कई बार निदेर्शित किया गया कि समय पर चेकिंग करे। खनिज विभाग व राजस्व विभाग से मिलकर इन्हे रोकने मे किसी तरह की कोताही न बरते फिर भी चैकी इंचार्ज ने इस ओर ध्यान नही दिया। इसी वजह से जाँच के बाद पूरे चैकी के स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया।
बताते चले कि
भूरागढ़ चैकी अन्तर्गत केवल ओवरलोड ट्रको से अवैध वसूली नही हो रही थी बल्कि
इसी इलाके मे स्थित केन नदी की बालू लूटने की होड़ सी मची है। कहला, गंछा,
दुरेड़ी, ग्योढ़ी बाबा, भूरागढ़, राजघाट, टंकी घाट, छुलछुलिया घाट मे दिन रात
बालू निकालने का काम चल रहा था। बडी संख्या मे लोग बोरियों मे बालू भरकर
रिक्शा, ठेलिया, साइकिल, मोटर साइकिलो मे लादकर ले जा रहे थे। बालू का अवैध
व्यापार करने वालो से चैकी की पुलिस अवैध उगाही कर रही थी। इस मामले की
शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारीयो को मिल रही थी। खुद पुलिस अधीक्षक बताती है
कि उन्हे चेतावनी भी दी गई थी। इसके बाद भी पुलिस ने अपने आचरण मे सुधार
नही किया, जिससे उनके खिलाफ कार्यवाही करना पड़ा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours